Loading...
अभी-अभी:

एेतिहासिक कदमः 27 जिलों के युवा एक साथ बने शैडो कलेक्टर

image

Jan 9, 2018

**धमतरी।**राष्ट्रीय युवा दिवस से पहले छत्तीसगढ़ के युवाओं ने इतिहास रच दिया है। देश में यह पहला मौका है, जब एक साथ किसी प्रदेश के 27 जिलों के कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को एक दिन के लिए शैडो कलेक्टर बनाया गया, और इन्होंने न केवल घटना पर पैनी नजर रखी, बल्कि कलेक्टर के साथ आम नागरिकों को होने वाली समस्याओं की समाधान प्रक्रिया में भी शामिल हुए। मंगलवार को धमतरी में भी शैडो कलेक्टर के तौर पर कुरूद इलाके के मोंगरा गांव की रहने वाली रेशमा साहू ने कलेक्टर दफ्तर पहंुचकर सरकारी कामकाज से रूबरू हुई। इस दौरान रेशमा ने कलेक्टर के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण भी किया। वहीं विभागों की समीक्षा बैठक सहित विभिन्न् कार्यों का निरीक्षण और समस्याओं के निदान की प्रकिया में भी शामिल हुई। रेशमा साहू की मानें तो वे सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर आगे बढ़ी है, और शैडो कलेक्टर बनाया जाना उनके लिए बेहद ही गौरव का लम्हा है। उनका कहना है, कि आगे कलेक्टर बनकर ही अपनी सेवाएं देना चाहती हैं, तो वहीं कलेक्टर ने रेशमा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि वे राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए आयोजित यूथ स्पार्क-खेलेगा छत्तीसगढ़ जीतेगा छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 27 प्रतिभागी में से एक है,जो प्रदेशभर के 519 कॉलेज के लगभग 5 लाख युवाओं से चार चरणों में कड़ा संघर्ष कर अंतिम और पांचवें चरण तक पहुंची हैं।