Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म छात्रों के लिए बना सिरदर्द

image

Jan 4, 2018

कांकेर। कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना छात्रों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। फॉर्म भरने के दौरान अगर किसी प्रकार की गलती हो जाती है, तो ठीक कराने के लिए स्थानीय स्तर पर कोई समाधान नहीं है। इसे सिर्फ सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज के नोडल अधिकारी ही उच्च शिक्षा विभाग में मेल कर ठीक कराया जा सकता है। हाई स्पीड इंटरनेट होने के बावजूद एक आवेदन फॉर्म को अपलोड करने में न्यूनतम 30 से 35 मिनट लग रहा है। इस दौरान अगर कम्प्यूटर को रिफ्रेस या इंटर कुछ भी कर दिया गया तो आवेदन फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है। इससे छात्र सहित कॉलेज प्रबंधन का भी सिर दर्द बढ़ गया है। दरअसल, प्रदेश सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई कई रणनीति तैयार की गई हैं। इसके तहत प्रत्येक कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसे अनिवार्य कर दिया गया है। जिसकी कमान यूनिवर्सिटी के हाथों में है। आवेदन फॉर्म के संबंध में कॉलेज प्रबंधन को कुछ भी जानकारी नहीं मिल रही है।