Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन नीलामी में छत्तीसगढ़ सरकार को मिली बड़ी सफलता

image

May 3, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार को खनिज नीलामी में बड़ी सफलता मिली है। ये नीलामी ऑनलाइन की गई थी। तिल्दा तहसील के केसला-2 की सीमेंट ग्रेड चूना पत्थर खदान की नीलामी की गई। इस ऑनलाइन नीलामी में छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को पीछे छोड़ दिया है। ऑनलाइऩ नीलामी में 600 से अधिक बोलियां लगाई गईं। इसकी शुरूआत 1 मई को 11 बजे से शुरू होकर 2 मई को 10 बजकर 57 मिनट खत्म हुई। डालमिया सीमेंट कंपनी ने अधिकतम 96 दशमलव एक पांच प्रतिशत बोली लगाई। ये बोली रिजर्व प्राइज का 20 गुना पाई गई। बता दें कि केसला-2 चूना पत्थर खदान 357 हेक्टेयर में फैला है, जिसमें लगभग 2 सौ 15 मिलियन टन सीमेंट श्रेणी का चूना पत्थर है।