Loading...
अभी-अभी:

हरा सोना की कटाई शुरू, 70 हजार मानक बोर का लक्ष्य पूरा

image

May 3, 2017

कांकेर। हरा सोना कहे जाने वाला तेंदू पत्ता की तुड़ाई 1 मई से शुरू कर दी गई है। इस वर्ष मौसम अच्छा होने के चलते तेंदू पत्ता की फसल अच्छी हुई है। तेंदू पत्ता श्रमिकों में भी ख़ुशी है। ग्रामीण अंचलों में लोग सुबह से ही जंगल की ओर निकलकर तेंदू पत्ते के संग्रहण कार्य में जुटे हुए है। ग्रामीण नागरिक रूपाय बाई उइके का कहना है कि तेंदुपत्ता ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों और ग्रामीणों की अतिरिक्त आय का जरिया है। नवागांव तेंदू पत्ता संग्रहण केंद्र में 70 हजार मानक बोर का लक्ष्य है, जबकि हर वर्ष लक्ष्य से अधिक तेंदू पत्ता का तोड़ाई होती है। इस बार किसानों ने भी लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है।