Loading...
अभी-अभी:

कोयला चोरी रोकने बनेगी संयुक्त टीम

image

Dec 26, 2017

बिलासपुर। RPF बिलासपुर जोन के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर ने कोरबा प्रवास के दौरान बताया, कि कोयला चोरी को रोकने के लिए एसईसीएल के साथ मिलकर संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा उन्होंने कहा कि व्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, वहीं एसईसीएल के अधिकारियों से चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी।

एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे आर एस चौहान मुख्य सुरक्षा आयुक्त से चर्चा के दौरान पत्रकारों को बताया कि रेलवे साइडिंग सहित डंपिंग यार्ड से लगातार कोयले की चोरी होने की शिकायतें मिल रही है। इसे लेकर कार्य योजना बनाई गई है, उनका कहना था, कि  सुरक्षा विभाग के कर्मी और रेलवे के सुरक्षा कर्मी की संयुक्त टीम बनाकर लगातार निरीक्षण करेंगे। उनसे जब ये पूछा गया कि डंपिंग यार्ड में मालगाड़ी में कोयला लोड करने के दौरान कुछ कबाड़ चोर चोरी के सामानों को ढोते के लिए उपयोग करते हैं, और इनमें विभाग के कर्मियों की पूरी भूमिका होती है। तब उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा हो रहा है तो यह गंभीर मामला है, इसकी अधिकारी से चर्चा की जाएगी। मामले में विभाग को पत्र लिखा गया है। वहीं कोरबा स्टेशन परिसर में कैमरे कम लगे हैं, उन्हें भी बढ़ाए जाएंगे।