Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर व्यापार मेले को जमने में अभी भी लग सकता है वक्त

image

Dec 26, 2017

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला सोमवार से मेला प्राधिकरण की ओर से शुरू कर दिया गया है लेकिन तैयारियों के स्तर पर अभी भी मेले को जमने में काफी समय लगेगा अभी भी 80 प्रतिशत दुकानो का काम पूरा नही हुआ है साथ ही मूलभूत सुविधाये भी अभी सुचारू रूप से चालू नही हुयी है ऐसे मे मेला प्राधिकरण की इस उदासीनता के चलते  दुकानदार को परेशानी उठानी पड रही है
मेला प्राधिकरण ने 25 दिसंबर से 7 फरवरी मेला की अवधि तय की है सोमवार से प्राधिकरण की ओर से मेला शुरु हो गया है व्यापार मेले के उदघाटन को लेकर अतिथि तय किए जा रहे हैं प्राधिकरण का मकसद है कि उदघाटन की डेट मेले में रौनक आने पर तय हो और यह भी हो कि उदघाटन में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित हो जाएं लेकिन पहले से ही दम तोड़ते मेले के उदघाटन को प्राधिकरण भव्यता से करना चाहता है लेकिन सोमवार से शुरू कर दिये गये मेले मे अभी तक 80 प्रतिशत दुकानो को बनाने का काम चल रहा हैझूले लगाये जा रहे है और जो दुकाने लग भी गई है उन दुकानदारो को गंदगी पसरी होने के कारण नहाने से लेकर टायलेट तक की सुविधा के लिये परेशान होना पड रहा है मेले मे चारो ओर दुकाने बनने का काम चालू है लेकिन ना तो मेला प्रबंधन की ओर से कोई साफ सफाई करवाई जा रही है जिससे कई जगह कचरे के ढेर लगे हुये है वही मेला के मेन गेट पर दो पहिया पार्किंग ठेकेदार ने पहले ही दिन से ही दुकानदारो की पर्ची काटना शुरु कर दी अभी दुकानें लगने का काम जारी है और दुकानदार बार बार आ जा रहे हैंदुकानदारो की परेशानियो के बाद भी मेला प्राधिकरण सभी तैयारी पूरी कर लेने की बात कह रहा है।