Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में आंगनबाड़ी केन्द्रों को किया जा रहा ऑनलाईन

image

Jan 4, 2018

गरियाबंद। गरियाबंद में विश्व बैंक की सहायता से स्निप परियोजना के तहत आंगनबाडी केन्द्रो को ऑनलाईन किया जा रहा है, इसके तहत जिले की आंगनबाडी केन्द्रो में मोबाईल वितरण किये जा रहे है, साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को मोबाईल चलाने और विभागीय जानकारी मोबाईल के माध्यम से उच्च कार्यालय को भेजने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिले की अधिकांश आंगनबाडी केन्द्रों में मोबाईल वितरण का कार्य पुर्ण हो चुका है, विभाग का लक्ष्य इस माह के अंत तक जिले की सभी 1347 आंगनबाडी केन्द्रों को मोबाईल के जरिये ऑनलाईन करने का है, विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस योजना से कार्यो में गति आयेगी और विभागीय जानकारी सुगमता से उपलब्ध होगी साथ ही अधिकारियों ने मॉनिटिरंग भी बेहतर ढंग से होने की उम्मीद जताई है, मगर परियोजना शुरु होने से पहले कुछ सवाल भी खडे हो गये है, सबसे बडा और अहम सवाल ये है कि जिले के अधिकांश हिस्से में नेटवर्क नही है ऐसे में मोबाईल कैसे काम करेगा और आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रतिदिन रिपोर्टिंग कैसे कर पायेंगी, दूसरा अहम सवाल ये है कि ज्यादातर आंगनबाडी कार्यकर्ता मोबाईल चलाना और इंटरनेट का उपयोग करना नहीं जानती, प्रशिक्षण के दौरान भी कई आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने बच्चों को लेकर पहुंची ताकि बच्चे सीख सकें और फिर उनसे वे सीख सके, ऐसे में अधिकारियों ने परियोजना से बेहतर रिजल्ट की जो उम्मीद लगाई है उस समस्याओं के बादल मंडरा रहे है।