Loading...
अभी-अभी:

गरीबों ने खेत बेचकर बनाया अपना घर, अब मांगा जा रहा एक साथ 5 साल का टैक्स

image

Nov 18, 2017

रायपुर : नगर निगम द्वारा एक साथ 5 साल का टैक्स मांगे जाने के विरोध में कचना गांव के ग्रामीणों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरूकर दी है। इस दौरान कचना गांव के ग्रामीणों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाई। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम में शामिल होने के बावजूद कचना गांव में कोई भी विकास कार्य अब तक नहीं हुआ है। मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए कचना गांव के पूर्व सरपंच पन्नालाल साहू ने कहा कि उनका गांव रायपुर के आउटर पार्ट में आता है। उन्होंने कहा कि गांववालों से एक साथ 5 साल का टैक्स मांगा जा रहा है, जो वो देने में असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा कि गांव में गरीब लोगों ने अपने खेत बेचकर किसी तरह अपना घर बनाया है। ऐसे में वो इतना टैक्स एक साथ कहां से दे पाएंगे। फिर भी गांव के गरीब लोगों को टैक्स देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कचना गांव के पूर्व सरपंच का कहना है कि गांव में न तो ढंग की सड़क है न पानी की व्यवस्था है और ना ही गांव में बिजली है। ऐसे में उनकी मांग है कि पहले उन्हें तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए, उसके बाद ही वे टैक्स का भुगतान करेंगे। उनका कहना है कि जब तक गांव में उन्हें तमाम सुविधाएं नहीं मिल जाती वो इसमें से 1 साल का भी टैक्स नहीं देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्याओं की तरफ अधिकारियों का ध्यान कभी नहीं गया और आज एक साथ 5 सालों का मकान टैक्स भरने का उन्हें नोटिस थमा दिया गया है। अब ये टैक्स देने के लिए ग्रामीण बिलकुल भी तैयार नहीं हैं।