Loading...
अभी-अभी:

गौरेला जनपद पंचायत के सीईओ पर लगा प्रताड़ना का आरोप

image

Aug 4, 2017

बिलासपुर : गौरेला के जनपद पंचायत की सीईओ पर उनके ही अधीनस्थ महिला सब इंजीनियर ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया हैं और इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की। दरअसल गौरेला जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर कविता चौकसे ने जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी को लिखित शिकायत की हैं कि गौरेला जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ ज्योति पटेल के द्वारा उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं और 3 माह का वेतन तक नहीं दिया गया हैं।

जिससे उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई हैं। सब इंजीनियर कविता चैकसे ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से करते हुये आगे भविष्य में कुछ भी होने पर जनपद गौरेला सीईओ ज्योति पटेल को जिम्मेदार ठहराने की चेतावनी दिया हैं। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में सीईओ ज्योति पटेल ने कहा कि महिला सब इंजीनियर लापरवाही और भ्रष्टाचारों को दबाने के लिए साजिश कर रही हैं। सब इंजीनियर की दिमागी तनाव के चलते तबियत बिगड़ने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका इलाज जारी हैं।