Loading...
अभी-अभी:

छग उत्सव में रायपुर पहुंचे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू

image

Nov 1, 2017

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर आज उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू छग की राजधानी रायपुर पहुंचे। उनके आने के 24 घंटे पहले ही नया रायपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एएसपी ग्रामीण ओपी शर्मा ने बताया कि मेला स्थला को 25 सेक्टरों में बांटकर राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शाम 7 बजे राज्योत्सव का आगाज होगा।

पांच दिवसीय राज्य महोत्सव के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। नए और पुराने शहर के संवेदनशील हिस्सों में करीब 1500 सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। मेला स्थल पर 17 डोम बनाए गए हैं। पीडब्लूडी, आरडीए, हाउसिंग बोर्ड, वन विभाग, लोक यांत्रिकी विभाग, संस्कृति विभाग, औषधि विभाग, समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग के साथ लगभग 30 विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सभी सरकारी विभागों के अफसर अपने-अपने स्टाल सजाने में जुटे रहे।

प्रदर्शनी को आकर्षक व प्रभावी बनाने के लिए इस बार डिजिटल साउंड, लाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। आर्किटेक्चर्स की सहायता से प्लाईवुड के जरिए केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को लेकर अलग-अलग थीम पर मॉडल बनाए गए हैं।