Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ विधानसभा : बजट सत्र का आज आखिरी दिन

image

Mar 30, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में आज सीएजी की रिपोर्ट पेश की जायेगी। दोपहर बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखेंगे। इससे पहले प्रश्नकाल में आज राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत को सवालों का सामना करना है। इसके अलावा सदन में आबकारी संशोधन विधेयक पर चर्चा की जायेगी। आज सदन में 49 ध्यानाकर्षण चर्चा के लिए रखे गये हैं। लेकिन उनमें से पहले दो ध्यानाकर्षण पर ही आज चर्चा होगी। धनेंद्र साहू जहां छात्रवृत्ति योजना में गड़बड़ी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई नहीं करने का मसला उठायेंगे। वहीं मोतीलाल देवांगन रायगढ़ के उद्योगों को मिली स्टाम्प शुल्क में छूट की राशि जमा ना कराने का मामला उठायेंगे। इसके अलावा ​मंत्री अजय चंद्राकर मानव अंग प्रत्यारोपण का संकल्प प्रस्तुत करेंगे।