Loading...
अभी-अभी:

छात्राओं ने की प्राध्यापक के स्थानांतरण पर रोक लगाने मांग

image

Aug 23, 2017

कांकेर : जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 40 विषयों के साथ हर साल लगभग 2000 से 3000 छात्रों की पढ़ाई होती हैं। जिसके लिए वर्तमान में केवल 21 नियमित प्राध्यापक महाविद्यालय में पदस्थ हैं। उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में महाविद्यालय के 5 प्राध्यापकों का तबादला अन्य स्थानों पर कर दिया गया हैं। कांकेर जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं, बड़ी संख्या में दुरस्त वनांचल क्षेत्रों से यहां उच्चशिक्षा के लिए छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं और शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसलिए जब तक पर्याप्त प्राध्यापकों की नियुक्तियां नहीं हो जाती, तब तक छात्र-छात्राओं ने इन स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की हैं।