Loading...
अभी-अभी:

नवाजुद्दीन ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के प्रमोशन पर पहुंचे राजधानी

image

Aug 23, 2017

भोपाल : प्रदेश में किसान लगातार आत्महत्याएं कर रहे हैं। किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये। खास तौर से जो छोटे किसान हैं उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ कहीं न कहीं मिल नहीं पा रहा हैं। यह बात फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की। फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज की प्रमोशन के लिये भोपाल आए हुए थे।

प्रमोशन के दौरान उन्होंने कई बाते कहीं, जिसमें उन्होंने कहा कि वो खुद एक किसान के बेटे हैं और खेती करते हैं। अगर फिल्म की बात करे तो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पेशेवर गुंडें हैं, जो पैसे लेकर किसी का भी खून कर देता हैं। साथ ही इस फिल्म में एक अनोखी लव स्टोरी भी हैं जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।

फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज 25 अगस्त से सिनेमा घरों में दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन पर भोपाल आए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके साथ अभिनेत्री बिदिता बाग और श्रद्धा दास सिद्दीकी कहते हैं कि अगर लोगों को उनका किरदार पसंद आएगा, तो फिल्म जरूर चलेगी। फिल्म की ज्यादा तर सूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई हैं।