Loading...
अभी-अभी:

जब हजारों वीरांगनाएं उतरी सड़क पर... बुलानी पड़ी एम्बुलेंस

image

Nov 18, 2017

रायपुर : रानी लक्ष्मीबाई की जयंती 18 नवम्बर को मनाई गयी। जिसके लिए वीरांगना रैली निकाली गयी। वीरांगना रैली में 6000 से भी ज्यादा की संख्या में छात्राएं शामिल हुयी। इसके साथ ही 1000 से भी ज्यादा की संख्या में रानी लक्ष्मीबाई बनकर वीरांगनाएं सड़कों पर उतरी।

इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए रैली निकाली गयी। जिसमें एनसीसी और एनएसएस की छात्राएं शामिल हुयी। इस रैली को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में काफी अनियमितता भी देखने को मिली।

तय समय से काफी देर से कार्यक्रम शुरू होने की वजह से कई छात्राएं बेहोश भी हुई। जिनको ले लाने के लिए एम्बुलेंस भी बुलानी पड़ी। रैली का समापन इंडोर स्टेडियम में हुआ। जिसमें महिला अधिकार के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।