Loading...
अभी-अभी:

फेल छात्रों को लॉ की डिग्री, स्टेट बार काऊंसिल ने दिया यूनिवर्सिटी को नोटिस

image

Nov 18, 2017

भोपाल : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में फेल छात्रों को भी लॉ की डिग्री दे दिेए जाने के मामले पर एमपी स्टेट बार काऊंसिल ने यूनिवर्सिटी से स्पष्टीकरण मांगा है। बार काऊंसिल ने यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया है कि वो फर्जी डिग्री वाले 14 छात्रों का पूरा ब्यौरा 15 दिनों में पेश करे।

बार काऊंसिल ने साफ किया है कि वो पूरे मामले की जांच करवाएंगे और जांच में डिग्रियां फर्जी साबित होने पर बार काऊंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द करवाई जाएगी। स्टेट बार काऊंसिल ने ये कदम वकीलों से मिली शिकायत के बाद उठाया है।

बता दें कि भोपाल में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने ऐसे 14 छात्रों को लॉ की डिग्री जारी कर दी थी, जो बीते चार सत्रों में फेल हो चुके थे। ऐसे छात्रों ने फर्जी डिग्री के आधार पर सिविल जज की परीक्षा भी पास कर ली। जिनमें शामिल भानु पंडवार की छिंदवाड़ा में सिविल जज के पद पर नियुक्ति हो गई है, जबकि दूसरे छात्र अमन सूलिया की भी सिविल जज के पद पर नियुक्ति होनी है।