Loading...
अभी-अभी:

जानिए, छत्तीसगढ में आज का दिन क्यों है इतना विशेष

image

Jan 2, 2018

आज छग का पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा है, आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दान करने का विशेष महत्व है, पौष पुऩ्नी के दिन मनाये जाने वाले इस त्यौहार को छत्तीसगढ के ग्रामीण अंचल में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, खासकर किसान और ग्रामीण अंचल के लोग इस त्यौहार को बडी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाते है, गरियाबंद में इस त्यौहार का अलग ही महत्व है, यहां के राजिम त्रिवेणी संगम को छग का प्रयाग माना जाता है, यहां स्नान करने के लिए प्रदेशभर के श्रद्धालू आज के दिन यहां पहुंचते है और फिर स्नान के बाद भगवान कुलेश्वरनाथ के दर्शन करते है, त्रिवेणी संगम में श्रद्धालू की भीड उमडना सुबह से ही शुरु हो जाता है, इस बार भी श्रद्धालूओं ने बडी संख्या में पहुंचकर त्रिवेणी स्नान किया और भगवान कुलेश्वरनाथ के दर्शन किये, हालांकि त्रिवेणी में पानी कम होने के कारण श्रद्धालू थोडा मायूस नजर आये।