Loading...
अभी-अभी:

जोगी मांगेंगे भीख, करेंगे गौहत्या पर प्रायश्चित

image

Aug 26, 2017

रायपुर : ‘गौ हत्या के पाप में हम भी भागी हैं और भीख मांगकर इसका प्रायश्चित करेंगे’ ये बड़ा बयान अजीत जोगी ने गायों की मौत पर प्रदर्शन के दौरान दिया। जोगी ने कहा कि गौहत्या का काम बीजेपी ने किया था, लेकिन गाय हमारी भी माता हैं, प्रदेश में ये घटना हुई हैं। लिहाजा कहीं ना कहीं वे भी इस पाप में शामिल हो गए हैं। हम सब गायों की रक्षा करने में नाकामयाब रहे हैं। दरअसल दुर्ग के धमधा तहसील स्थित राजपुर की गौशाला में हजारों की संख्या में हुई गायों की मौत के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने मोर्चा खोल दिया हैं।

जोगी की गुलाबी गैंग ने इसके विरोध में प्रदेश भर में चार चरणों में आंदोलन का ऐलान किया हैं। दूसरे चरण में शनिवार को जोगी कांग्रेस ने सागौन बंगले से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। सभी कार्यकर्ता गायों का मुखौटा लगाकर रैली में शामिल हुए, जोगी कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी ने खुद इस रैली का नेतृत्व किया। प्रायश्चित के तीसरे चरण में गाय के गोबर से आंगन लीपकर शुद्धिकरण करेंगे, वहीं चौथे चरण में प्रदेश भर में जोगी कांग्रेस के नेता भीख मांगकर प्रायश्चित करेंगे। गौरतलब हैं कि दुर्ग जिले की धमधा तहसील स्थित राजपुर के साथ दो और गौशालाओं में भाजपा नेता और जामुल नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरीश वर्मा की गौशाला में भूख से हजारों की संख्या में गायों की मौत हो गई थी। इसके अलावा भाजपा नेता हरीश वर्मा द्वारा गायों की तस्करी में भी शामिल होने का खुलासा हुआ था।