Loading...
अभी-अभी:

झोलाछाप डॉक्टर किराए पर ले रहे फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन

image

Jun 15, 2017

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लिनिक बंद होने के बाद अब उन्होंने अपनी दुकानदारी फिर से शुरू करने का एक नया तरीका अपनाया है। झोलाछाप डॉक्टरों ने अपनी दुकानदारी शुरू करने के लिए अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर खोल लिया है। मेडिकल स्टोर में कोई फार्मासिस्ट नहीं है। बिना किसी फार्मासिस्ट की उपस्थिति में किसी दूसरे के फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन को किराए में लेकर संचालित कर रहे हैं। मामला अंतागढ़ इलाके के अंदरुनी ताड़ोकी का है।

यहां मेडिकल स्टोर में बिना किसी फार्मासिस्ट के दवाई की दुकान संचालित करने की मामला सामने आया है। एक साधारण व्यक्ति ने किसी अन्य के रजिस्ट्रेशन पेपर को दीवार में चिपकाकर अपनी दवा की दुकान चला रहा है। इसे कोई देखने-सुनने वाला तक कोई नहीं है। ताड़ोकी में स्थित बाबूजी मेडिकल स्टोर के संचालक कमल मंडल से उसकी योग्यता के बारे में पूछे जाने पर उसने खुद को 12वीं पास बताया। वहीं स्टोर में दवाइयां बेचे जाने के संबंध में उसने कहा कि वो लोगों को दवाइयां फार्मासिस्ट की देखरेख में ही बेचता है। हालांकि संचालक ने यह भी कहा कि फार्मासिस्ट अभी गांव गए हुए हैं। इसलिए दुकान वह संभाल रहा है। बहरहाल, संचालक की बात में कितनी सच्चाई यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. के. रामटेके ने कहा कि किसी भी मेडिकल स्टोर्स में फार्मासिस्ट का होना जरूरी है। बिना फार्मासिस्ट के दवाई की बिक्री कोई नहीं कर सकता। इसी के साथ उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही है।