Loading...
अभी-अभी:

किसान आंदोलन स्थगित, 8 रुपए किलो प्याज खरीदेगी सरकार

image

Jun 5, 2017

हिंसा, लूटपाट और आगजनी के बीच किसान आंदोलन के स्थगित होने का दावा किया जा रहा है। किसान संघ ने दावा किया है कि सरकार ने उनकी मांग मान ली है, जिसके बाद आंदोलन स्थगित किया गया है। हालांकि, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एक अन्य संगठन किसान सेना का दावा है कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। दरअसल, उज्जैन में किसान संघ और किसान सेना के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है तथा सदैव किसान की कल्याण में कार्य करती रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक के बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि, एमपी सरकार किसान हितैषी है तथा सदैव किसानों के कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी। मुझे खुशी है कि हमारे किसान भाइयों ने आंदोलन वापस ले लिया है। किसानों से प्याज अब 8 रुपए प्रति किलो में खरीदा जाएगा। प्याज बेचने के लिए किसानों के पास 30 जून तक का समय है।