Loading...
अभी-अभी:

नसबंदीकांड ने छीनी मां की ममता, दत्तक पिता ने दी गंभीर कुपोषण की सौगात

image

Jul 3, 2017

बिलासपुर : शिव बैगा की हालत इन दिनों सामान्य से अति गंभीर कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हो गयी हैं। 39 महीने का शिव बैगा कोई और नहीं बल्कि नसबंदी कांड में मृत चैतीबाई बैगा का बेटा हैं। जिसे मरवाही विधायक अमित जोगी ने दत्तक पुत्र के रूप में गोद लेने का ऐलान किया था। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय धनौली गांव पहुंची। यहां देखा कि नवंबर 2014 में हुये नसबंदी कांड में मृत चैतीबाई बैगा का बेटा शिव बैगा गंभीर कुपोषण की श्रेणी की में शामिल हो गया हैं। चैतीबाई की बेटी भारती और छोटे बेटे शिव जो कि चैती बाई की मौत के समय दुधमुंहा था। उसके भविष्य और लालन पालन करने के लिये मरवाही विधायक अमित जोगी ने दत्तक पुत्र के रूप में गोद लेने का ऐलान किया था।

  • 8 नवंबर को हुआ था नसबंदीकांड

  • 137 महिलाओं ने कराया था नसबंदी

  •  बैगा आदिवासी महिलाओं की कर दी थी नसबंदी

  • 13 महिलाओं की हो गई थी मौत

  •  

    39 से अधिक बच्चे हो गये थे अनाथ

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाईजर शिव बैगा की देखभाल नहीं कर रही। चार-पांच महीने में एक बार आकर कागजों में फर्जी तरीके से खानापूर्ति कर रही हैं। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के लोग चिरायु या अन्य किसी योजना के तहत शिव के देखभाल की जेहमत नहीं उठा रहा हैं। लिहाजा अब शिव की हालत गंभीर कुपोषित की श्रेणी में आ गयी हैं। महिला आयोग ने इस पूरे मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग का फर्जीवाड़ा पकड़ा और इस लापरवाई के लिये फटकार भी लगायी। मरवाही विधायक की ओर से शिव के लिये समय-समय पर खिलौने तो आते हैं पर उनके निर्देश का भी स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा और बच्चा कुपोषित में आने के बाद भी उसको कागजों में स्वस्थ्य बतलाया जा रहा हैं।