Loading...
अभी-अभी:

पर्यावरण विभाग उड़ा रहे नियमों की धज्जिया

image

Jan 4, 2018

रायपुर।एक ओर जहां सरकार पर्यावरण बचाने के लिए विभिन्न योजनाये चला रही है। साथ साथ जगह जगह वृक्षारोपण कर वातावरण को सुधारने के लिए मुहीम छेड़ी है जो भविष्य में होने वाली वायु प्रदूषणों से बचाव कर सके पर अभनपुर के गोबरा नवापारा में राईस मिलो से निकलने वाले धुएं के साथ साथ राखड से नगरवासी खासा परेशान है। वहीं नगर में एक रंगलानी कंसट्रक्शन द्वारा अपने मिक्सर प्लांट में नियमो की खुले आम धज्जिया उड़ा रही है। आपको बता दे जहां धुएं निकलते है वहां नियमो के तहत वृक्ष लगाये जाते है पर नगर में राईस मिलो के साथ साथ इस मिक्सर प्लांट में सबसे अधिक धुएं निकल रहे है जिनसे अधिक से अधिक प्रदूषण हो रहा है। पर जिम्मेवार अधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा इस ओर ध्यान न देकर और इस तरह पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले नगरपालिका के अधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देकर नगरवासियों के निवासियों के जीवन को खतरे की ओर अग्रसर कर रहे है।