Loading...
अभी-अभी:

पेंशन के लिए 95 साल की बुजुर्ग को ठेले पर लेकर पहुंचा नगर पंचायत

image

May 20, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से 48 किमी दूर सिमगा नगर पंचायत के वार्ड 14 इमामबाड़ा निवासी पुसैय्या बाई निषाद (95) को तीन माह से पेंशन नहीं मिली। पेंशन न मिलने से परेशान सुखीराम ने ठेले पर ही अपनी मां को लेकर नगर पंचायत पहुंचा। पति की मौत के बाद बेटी केजा बाई और दामाद सुखराम के साथ रहती है। सुखराम पेंशन के लिए जब भी नगर पंचायत दफ्तर पहुंचता तो बाबू कह देते, बुढ़िया को लाओ। परेशान सुखराम 19 मई की दोपहर जब पारा करीब 46 डिग्री पर था, पुसैय्या को ठेले पर लिटाया, पास पानी की बोतल रखी और निकल पड़ा नगर पंचायत दफ्तर। रास्ते में जिसने भी देखा ये सच्चाई उसी ने सरकारी को कोसना शुरूकर दिया। नगर पंचायत पहुंचने पर अधिकारियों को जैसे ही पता चला, वृद्धा को ठेले पर लाया गया है, बवाल न हो, इसके पहले ही आनन-फानन में तीन माह का पेंशन 1050 रुपए का भुगतान कर दिया गया। इस संबंध में नगरपालिका के अधिकारी रमेश तिवारी ने कहा कि आवेदन मिला होता तो वृद्धा को घर जाकर पेंशन का भुगतान कर दिया जाता।