Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन की मदद से रेत माफिया कर रहे अवैध खनन

image

May 14, 2017

धमतरी। रेत माफियाओं की मनमानी ने अब महानदी के किनारे स्थित अरौद गांव के श्मशान को नहीं छोड़ा है। रेत खनन माफियों ने सैकड़ों ट्रक रेत को बेच दिया है। कागजों में ये खदान नियमानुसार ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित है, लेकिन मौके पर नजारा कुछ और ही है।  नियम के मुताबिक यहां सिर्फ मजदूरों से काम लिया जाना चाहिए, लेकिन जेसीबी से रेत खनन किया जा रहा है। सूर्यास्त के बाद खुदाई नहीं होनी चाहिए, लेकिन 24 घंटे काम हो रहा। रेत माफिया श्मशान को अपनी चपेट में ले चुके है। गांव के रमेश लाल ने कई बार शिकायत की लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। लाल का कहना है कि रेत का खेल सरपंच टोमेश्वर सिंह की मिलीभगत से हो रहा है तभी उन्हें जेसीबी ना तो चलती दिखती है ना अवैध रेत परिवहन दिखता है। जिला कलेक्टर से अवैध रेत खनन पर प्रश्न किया गया तो उनका वही पुराना जवाब कि जांच कर कर्रवाई की। जिले की प्रभारी महिला एंव बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने रेत खदानो के मामले के सवाल को हंस का टाल दिया।