Loading...
अभी-अभी:

बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षाकर्मी कर रहे अनोखी पहल

image

Jun 26, 2017

जशपुर : स्कूल में नए एडमिशन लेने वाले बच्चों को स्कूल बैग ,कॉपी के अलावा बारिश से बचने के लिए छाता दिया जा रहा हैं। यह किसी स्कूल का विज्ञापन नहीं हैं बल्कि एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षाकर्मी की कोशिश हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे स्कूल आये और बिना किसी परेशानी के पढ़ाई कर सकें।

छत्तीसगढ़ की सरकार वैसे तो बच्चों को स्कूल में बुलाने और पढ़ाई करने के लिए कई सारी कोशिशें कर रही हैं, जशपुर के एक शिक्षक अपने स्कूल में नये बच्चों का एडमिशन करने के साथ ही इन बच्चों को अपनी तनख्वाह से स्कुल बैग, कॉपी और छाता बाँट रहा हैं। गोरियाटोली प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षाकर्मी वर्ग तीन में कार्यरत प्रकाश अनंत की सोच हैं कि हर शिक्षक अपनी क्षमता के अनुसार विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ ही जरूरत की चीजें दे सकता हैं और देना चाहिए। स्कूली बच्चे भी शिक्षक की इस सहायता से काफी खुश हैं। वहीं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलमोहन भगत भी शिक्षक की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।