Loading...
अभी-अभी:

मजदूरी के लिए दर-दर भड़कते मजदूर, अधिकारी दे रहे हैं गोल मोल जवाब

image

Jun 26, 2017

कोरिया : जिले के सोनहत विकासखंड में ग्रामीणों को अपनी मजदूरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। परेशान मजदूरों का कहना है कि उनके भुगतान को लेकर अधिकारी गोल मोल जबाव दे रहे हैं। ऐसे में अब परेशानी की बात ये है कि मजदूरों के मेहनत का पैसा मिलेगा या नहीं। बता दें सोनहत से लगभग दस किलोमीटर दूर ग्राम लोलकी में सन् 2015 में केराझरिया नाला से लेकर कछाडी मार्ग तक एक पुलिया और कच्ची सड़क निर्माण में मजदूरों ने काम किया था। इसके लिए ग्यारह लाख बयासी हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इस काम में गांव के उन्तालीस मजदूर लगे हुए थे। काम पूरा होने के बाद मेट शिवचरण सिंह ने छः लाख छयासठ हजार रूपये मजदूरी भुगतान का मस्टर रोल बनाकर जनपद कार्यालय में जमा कर दिया था। इस दौरान उसे इंजीनियर द्वारा बताया गया कि काम ज्यादा हो गया है इसलिए अब अंतिम एक सप्ताह का भुगतान नहीं हो पायेगा। इन मजदूरों के अलावा लोलकी निवासी जयपाली ने बताया कि उसने भी सड़क निर्माण में काम किया था लेकिन उसे भी मजदूरी नहीं मिली है। वहीं ग्रामीण शकुल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी उर्मिला ने भी ग्यारह सप्ताह मजदूरी की थी, लेकिन मात्र दो सप्ताह की ही मजदूरी मिली है। शेष मजदूर राशि अभी तक मजदूरों को नहीं मिल पाया है। ऐसे में बाकी रकम कहां गई इसके बारे में न तो इंजीनियर को पता है और न जनपद पंचायत के सीईओ को जिससे मामला पूरी तरह संदेहास्पद है।