Loading...
अभी-अभी:

बलौदा बाजार में बन रहा है भक्तिमय माहौल, जानिए क्या है वजह

image

Jan 7, 2018

बलौदा। बलौदा बाजार जिले के गिधौरी क्षेत्र में इन दिनों भक्तिमय प्राकट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वृन्दावन के सद्गुरु श्री रितेश्वर जी महराज के द्वारा पांच दिवसीय हनुमंत कथा का गुणगान किया जा रहा है इस विशाल प्राकट्य महोत्सव में राजधानी रायपुर से तमाम नेता मंत्री आशीर्वाद लेने महोत्सव में पहुंच रहे है। जैसा की हम सभी लोग भलीभांति तरीके से जानते है कि हमारे देश में हनुमान जी की उपासना को सर्वाधिक महत्व दिया जाता है। और लोगों का उनपर अटूट विश्वास है। और इसी के चलते बडे बडे नेता भी यहां आकर कथा का भरपूर आनंद उठा रहे है। पांच दिवसीय इस प्राकट्य महोत्सव में पुरे छत्तीसगढ़ के कोने कोने से श्रद्धालु आकर इस हनुमंत कथा को सुनकर लाभ ले रहे है। हजारों की संख्या में पहुंचने वाली भीड़ में वी आईपी नेताओ और मंत्रीओ की भी गाड़ियां देखी जा रही है। इस महोत्सव में राजधानी रायपुर से शिरकत कर सद्गुरु रितेश्वर महराज से आशीर्वाद लेने कई मंत्री विधायकों को देखा जा सकता है। इस महोत्सव में हनुमान की कथा का आयोजन किया गया है जिसमे हनुमान जी के जीवन भक्ति विश्वास हुए कार्यशैली का वर्णन रितेश्वर महराज के द्वारा किया जा रहा है इस आयोजन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे हर व्यक्ति को भोजन खिलाने की व्यवस्था की गयी है।