Loading...
अभी-अभी:

जवा रीवा तहसील कार्यालय मे भर्रेशाही अधिकारी कर्मचारी नदारद

image

Jan 7, 2018

जवा/रीवा। आज जवा तहसील में उस समय अधिवक्ता संघ आंदोलन में उत्तर गया जब तहसील कार्यालय में ना तो बाबू ना रीडर ना तहसीलदार उपस्थित थे। नाराज अधिवक्ता संघ ने आरोप लगाया कि कार्यालय में हम लोग चक्कर काटते रहते हैं ना तो नकल मिल पाती है ना तो कोई सुनवाई होती है। अधिकारी अपने मन मुताबिक समय में कार्यालय आते हैं और मनमुताबिक चले जाते हैं, जिससे आम जनता परेशान है यहां पर 25 से 30 किलोमीटर के लोग आते हैं और अधिकारी के ना होने के कारण काम नहीं हो पाता जिस से परेशान लोग लोगों का ना तो फाइलों का निराकरण हो पाता ना तो उनकी समस्या सुनी जाती। जब 12से 1 बजे रीडर आते हैं तो या तो पेशी बढ़ा दी जाती है या तो लोगों का यह कह कर भगा दिया जाता है कि कल आना आज टाइम ज्यादा हो गया ऐसे में कर्मचारियों के इंतजार में जनप्रतिनिधि काम ले कर कार्यालय में इंतजार करते करते थक जाते हैं। तो हितग्राही तहसील कार्यालय में बने टेबल कुर्सियों में सोने तक लगते हैं। लेकिन अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होते। वकीलों एवं जनप्रतिनिधियों का कहना माने तो तहसील दार प्रत्येक दिन सतना से अप डाउन करते हैं इसलिए रोजाना ही लेट आते हैं। जिससे आम जनता प्रतिदिन ही परेशान रहती है अधिवक्ता संघ ने जिला कलेक्टर से मांग की है ऐसे अधिकारी को प्रतिदिन सतना से आने-जाने में अंकुश लगाया जाए अगर नहीं लगा पाती दंडात्मक कार्यवाही करें।