Loading...
अभी-अभी:

मंत्री के बेबाक बोल, दे रहे ऊलजुलूल बयान

image

Jul 21, 2017

धमतरी : महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने किसान के मौत के मामले में बयान दिया हैं। जिसमें मंत्री ने किसान की मौत शराब और सट्टे से होने का दावा किया हैं।

दरअसल 12 जुलाई को धमतरी में कर्ज से लदे एक अन्नदाता की खुदकुशी करने का मामला सामने आया था। जिले के भखारा थाना ईलाके के अमलीडीह गांव में रहने वाले किसान संत राम साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था, लेकिन किसान के मौत के मामले में जिला प्रशासन ने एक गैरजिम्मेदाराना रिपोर्ट जारी किया था।

जिसमें जिला प्रशासन ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया हैं कि किसान शराबी था और सट्टे भी खेलता था। जिसके चलते किसान कंगाल हो गया था और उसने खुदकुशी कर ली। अब जिले की प्रभारी मंत्री रमशिला साहू भी किसान की मौत शराब और सट्टे से होने का दावा कर रही हैं। दरअसल किसान के मौत बाद परिजनों ने किसान के ऊपर 5 लाख का कर्ज होना होना बताया था।