Loading...
अभी-अभी:

मत्स्य विभाग कर रहा किसानों से ठगी

image

Aug 26, 2017

कांकेर : जिले के पखांजूर क्षेत्र में मत्स्य विभाग द्वारा तालाब खुदवाई कराने के नाम पर किसानों से लाखों की ठगी की गई हैं। बेलगाल ग्राम पंचायत के ग्रामीण हितग्राहियों से तालाब खुदवाने के लिए फाइल तैयार करने के नाम पर दस-दस हजार रुपए लिया गया हैं। साथ ही तालाब खुदाई के समय डीजल के नाम से चालीस-चालीस हजार रुपए मत्स्य विभाग के दलाल संजय द्वारा लिया गया हैं। किसानों ने 2011-12 में अपने जमीन में तालाब निर्माण कराया था।

वहीं इन किसानों को तालाब खोदाई का पैसा अब तक नहीं मिला हैं और उल्टा साहूकारों से पांच प्रतिशत ब्याज में पैसा लेकर तालाब निर्माण का कार्य किया था। उसका भी कर्ज नहीं पटा पा रहे हैं। वहीं हितग्राही से कई बार दलाल संजय द्वारा बैंक खाता नंबर भी लिया गया, पर भुगतान के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ हैं। इससे यह साबित होता हैं कि विभाग के उच्च अधिकारी एवं दलालों के साठ-गांठ से गरीब किसानों को ठगी का शिकार होना पढ़ रहा हैं और तालाब बनाने से पहले भी हितग्राही से 50% कमीशन लेने का सौदा भी किया था, लेकिन किसान तालाब तो अपने पैसे से ही खुदवा रहे हैं।