Loading...
अभी-अभी:

राजस्व प्रकरणों का जल्द हो निराकरण : प्रेमप्रकाश पांडेय

image

Jul 6, 2017

रायपुर : नजूल जमीन पर हुये अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होने और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की मौजूदा गति से राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय खासे नाराज हैं। राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में आज प्रेमप्रकाश पांडेय ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। प्रेमप्रकाश पांडेय ने अतिक्रमण के मामलों में कार्रवाई में तेजी लाने के साथ-साथ राजस्व प्रकरणों के सभी पेंडिंग मामले तेजी से खत्म किये जाने के निर्देश दिये हैं। राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय संभागवार राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। कल दुर्ग संभाग की बैठक लेने के बाद आज उन्होंने रायपुर संभाग की बैठक ली। जिसमें रायपुर संभाग में आने वाले सभी जिलों के कलेक्टर और राजस्व अमले के अधिकारियों की मौजूदगी थी। बैठक के दौरान धमतरी जिले के परफारमेंस से मंत्री नाराज हो गये। बताया जा रहा हैं कि मंत्री ने धमतरी जिले की समीक्षा के दौरान कुछ जरूरी जानकारी मांगी थी, लेकिन राजस्व अधिकारी बताने में सफल नहीं हुये, लिहाजा मंत्री ने सख्ती बरती। उन्होंने कहा कि जब समीक्षा बैठक की सूचना पहले ही दे दी गई थी, तो फिर अधिकारी आधी-अधूरी जानकारी लेकर बैठक में क्यों आये। उन्होंने दो टूक निर्देश देते हुये कहा कि राजस्व अमले के अधिकारी इस बात को बेहतर ढंग से समझ ले कि उनके क्षेत्रों में होने वाले कामकाज की हर जानकारी उनके पास मौजूद हो। प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि राजस्व से जुड़े तमाम प्रकरणों को जल्द से जल्द खत्म करने की दिशा में पहल की जाये।