Loading...
अभी-अभी:

लोक सुराज अभियान में शामिल हुए सीएम रमन

image

Apr 5, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दो दिन लोक सुराज अभियान में शामिल होने के बाद रायपुर लौटे। मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि बस्तर के सुकमा और बीजापुर से लोक सुराज का आगाज कर दिया है। विकास को देखने का अवसर मिला है। धमतरी के सिंगपुर में औचक निरीक्षण किया। सीएम रमन ने कहा कि दोरनापाल की जिस सड़क को लेकर दहशत थी अब वो अच्छी बन गई है। हमारा काफिला 80-90 किलोमीटर की स्पीड से चल रहा था। केरलापाल से कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को जिस गांव से नक्सलियों ने अगवा किया था। वहां के हालात अब बदल गए हैं। दंतेवाड़ा और बीजापुर के विकास की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि छ्त्तीसगढ़ में जहां सड़कों के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती थी, वहां के अंदरूनी इलाकों में अब पक्की सड़क बन रही है।