Loading...
अभी-अभी:

शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने सीएम रमन के साथ ली अफसरों की बैठक

image

May 26, 2017

रायपुर। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू रायपुर दौरे पर हैं। नायडू ने मंत्रालय में सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिशन क्लीन सिटी की समीक्षा की। बैठक में नगरीय विकास मंत्री अमर अग्रवाल, पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव सुनीता राठिया समेत केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने आकाशवाणी से छत्तीसगढ़ी, सरगुजिहा, गोंडी, हल्बी और भर्तरी सहित स्थानीय भाषाओं में अधिक से अधिक कार्यक्रमों के प्रसारण पर विशेष बल दिया। उन्होने अधिकारियों को केंद्र और राज्य की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम तैयार कर स्थानीय बोलियों में प्रसारित करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के रायपुर पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया क्योंकि एयरपोर्ट पर एक लावारिस बैग दिखाई पड़ा। जिसपर आनन-फानन में सीआईएसएफ का बल और बम निरोधक दस्ता संदिग्ध बैग को अपने घेरे में ले लिया।