Loading...
अभी-अभी:

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

image

May 26, 2017

भोपाल। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी का फोटो जलाने की कोशिश की। फोटो को लेकर कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। जो मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस के आला अधिकारियों की समाझाइश के बाद मामला शांत हुआ। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में महंगाई और आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शुक्रवार के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह तीन साल का जश्न मना रहे हैं लेकिन हम पूछते है कि इनके आलाव कौन इस जश्न को मना रहा है।

पिछले तीन साल में हमने देखा कि भाषण और आश्वासन ही दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज बेरोजगारी की सीमा नहीं है, आज के और 20 साल पहले के नौजवान में फर्क है। घरेलू निवेश देश के इतिहास में कभी इतना कम नहीं हुआ। पिछले 50 साल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने केवल कलाकारी की राजनीति करते हुए भाषण और आश्वासन का शासन किया है। किसान कर्ज के जाल में है, खुदकुशी कर रहे हैं और हर मोर्चे पर सरकार फेल हुई है। कमलनाथ आगे बोले की कांग्रेस की योजनाओं को अपना बता रहे हैं, देश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं।