Loading...
अभी-अभी:

शो पीस बना शौचालय, केवल कागजों में ही घोषित ओडीएफ ग्राम

image

Sep 10, 2017

कांकेर : कोयलीबेड ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बांदे को सिर्फ कागजों में ओडीएफ ग्राम घोषित किया गया हैं, लेकिन जमीनी स्तर में जाके देखे तो पूरी तरह से ओडीएफ की पोल खोल जाएगी। गांव में आधे से अधिक शौचालय का निर्माण अधूरा पड़ा हैं और ग्रामीण हितग्राहियों को शौचालय निर्माण का पैसा भी नहीं मिला रहा हैं।

वहीं परेशान ग्रामीणों का कहना हैं कि रोजाना ग्राम पंचायत के सरपंच तथा उपसरपंच के पास पैसे के लिए जाते हैं, तो उनके द्वारा पैसे के नाम लेने पर आज आना कल आना कहकर हमेशा घुमाया जाता हैं। ग्रामीण हितग्राही खुद अपने पैसे से शौचालय बनावाए हैं।

अब बनाने के बाद जब पैसा देने की बारी आई तो तारीख पे तारीख दिया जा रहा हैं। वहीं बांदे बस्ती गांव में पंचायत द्वारा बनाए गए सभी शौचालय आधे अधूरे हैं। लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर पाते हैं। शौचालय शो पीस बनकर रह गया हैं। सेप्टिक टैंक के ढक्कन से लेकर गैस पाइप एवं छत तक नहीं लगाया गया, जिसके चलते कई लोग बोरा से ढककर उपयोग कर रहे हैं।