Loading...
अभी-अभी:

सरपंच दे रहा बांग्लादेश से आए लोगों को आवास, हितग्राही हो रहे वंचित

image

Oct 30, 2017

कांकेर : जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुर में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर सरपंच व सचिव ने ग्रामीणों से 10-10 हजार रुपये वसूले। सरपंच व सचिव ने इन ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का वादा किया था, लेकिन पैसा देने के बावजूद ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास की राशि नहीं दिलाने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ साल पहले बांग्लादेश से आए लोगों को तत्काल आवास दिया जा रहा हैं और पूर्व से बसे लोगों को देने से कतरा रहे है। सरपंच व सचिव की मनमानी से पंचायत के लोग काफी परेशान है। पंचायत में किसी भी कार्य के लिए कोई जाता है, तो बिना पैसा लिए कोई कार्य नहीं करते है, साथ ही राशन कार्ड में नाम जोड़ना है, तो पैसा लिया जाता है।