Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता सेवा अभियान में रायपुर पहुंची सूचना मंत्री स्म़ति ईरानी

image

Sep 17, 2017

रायपुर : अभनपुर के केंद्री में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ रायपुर जिले सांसद रमैश बैस समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान उनका जोरदार स्‍वागत किया गया और मुख्‍यमंत्री ने कहां कि वह उनके छत्‍तीसगढ़ आने से बेहद खुश है। इसी के साथ सीएम रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए उनके स्‍वस्‍थ्‍य रहने की कामना की।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को संकल्प दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर स्वच्छता का संदेश देंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने महिलाओं को नसीहत दी कि वो हाथ धोकर रसोई में जाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा का सबसे बड़ा प्रमाण है। स्मृति ईरानी ने कहा 2 लाख 36 हजार गांव ओडीएफ हो चुके हैं। अभनपुर में रिकॉर्ड 10 हजार शौचालयों का निर्माण हुआ। सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन दो दिन के दौरे पर यहां पहुंचने वाली हैं।