Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही, महिला को नहीं मिली एंबुलेंस

image

Sep 17, 2017

बिलासपुर : एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद परिजनों निजी गाड़ी से कोटा अस्पताल में भर्ती कराया। 

जानकारी के अनुसार मामला कोटा ब्लाक मुख्यालय से 12 किलो मीटर दूर लोकबंध गांव की निवासी हेमलता खूंटे का है। शनिवार को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दे दिया। परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस के तीन घंटे के अंदर भी नहीं पहुंचने के बाद हेमलता को निजी गाड़ी से अस्पताल ले जाने का फैसला लिया गया।

कोटा अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि हालांकि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है जिनका प्रारंभिक उपचार शुरू कर दिया गया है। बता दें कि अस्पताल ले जाते वक्त बच्चे को जन्म दिए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामलों में देखा गया है कि संजीवनी और जननी एक्सप्रेस जैसी एंबुलेंस सेवाएं सिर्फ कागजी साबित हुई हैं।