Mar 23, 2017
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती स्वास्थ्य समस्या और सरकारी सुविधा न मिलने से आ युथ कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लोगों के शव उठाने तक के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं कराई जाती। घंटो भर शव एम्बुलेंस के लिए लोग परेशान रहते हैं। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने बताया छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाको में स्वास्थ संबंधी कोई भी सुविधा नहीं है। लोगो को एम्बुलेंस तक नहीं मिल रही है, जिसके चलते लोगों को मीलो शव को कंधे पर ढो कर ले जाना पड़ता है। सरकार बड़े-बड़े वादे करती है और नए-नए योजना बनाती है। लेकिन ग्रामीणों की मुश्किल को बारे में किसी को नहीं पता है। इन्ही मुद्दा को लेकर आज युथ कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव कर रही है। प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भूपेश बघेल ,टी एस सिंह भी मौजूद रहे।