Mar 23, 2017
कोरिया। बैकुंठपुर थाने में दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। कुरासिया कालोनी के सुरक्षाकर्मी देवचंद खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक खेत में काम करने लगे। इस पर युवक ने काम के एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की। देवचंद ने बैंक में रुपए होने की बात कही। दोनों युवक ने उसे बाइक पर बैठाकर बैंक पहुंचे। जहां से देवचंद ने 2 लाख रुपए निकाले। लौटते वक्त दोनों युवक ने देवचंद को बाइक से उतारकर दो लाख रुपए और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए।