Loading...
अभी-अभी:

सड़क निर्माण कार्य में लगे 7 वाहनों पर नक्सलियों ने की आगजनी

image

Dec 30, 2017

**दंतेवाड़ा** । सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों पर नक्सलियों द्वारा आगजनी करने का मामला सामने अाया है। नक्सलियों ने 2 ट्रैक्टर, 2 पानी टैंकर, 2 पोकलेन, 1 बाईब्रो रोलर और 1 जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र की है, इस घटना को नक्सलियों ने देर रात अंजाम दिया। 25 से 30 माओवादी महिला नक्सलियों के साथ पहुँचे थे। पहले सभी वाहन चालकों को गाड़ियों से उतारकर उन्हीं गाड़ियों का तेल निकालकर गाड़ियों में आगजनी की। आगजनी के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल कटेकल्याण थानाक्षेत्र के लखापाल से बालूद को जोड़ने वाली 7 किलोमीटर की सड़क बन रही थी। जिससे कई ग्रामों को लाभ मिलेगा। कार्य का विरोध करते हुए 25 से 30 माओवादियों ने मार्ग पर काम बंद करने के लिए आगजनी कर काम बंद की चेतावनी भी दी। जिस तरह से देखा जा रहा था, कि लंबे समय से नक्सली वारदातों पर कमी आई थी, पर इस घटना ने नक्सली मौजूदगी का अहसास करा दिया ,और एक फिर से निर्माण काम मे नक्सली रोड़ा बन गए।