Apr 25, 2024
PUSHPA 2 : सामने आई "पुष्पा-2" के पहले गाने "पुष्पा-पुष्पा" की रिलिज डेट
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के दुसरे पार्ट के गाने की एक झलक 24 अप्रैल को दिखाई दी, अब यह पूरा गाना किस दिन रिलीज होगा उसकी डेट सामने आ चुकी है, साथ ही फैंस के लिए एक ओर सरप्राइज भी है.
फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज
निर्देशक सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं, अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइट इंतेजार कर रहा है, फिल्म के पहले गाने 'पुष्पा-पुष्पा' की एक धमाकेदार झलक देखकर फैंस कि उत्सुकता बढ़ गई है, लेकिन इस बात की उत्सुकता अभी भी फैंस के बीच बनी हुई है कि इस पूरे गाने को फैंस 1 मई को देख पाएंगे, 1 मई 2024 को सुबह 11 बजे इस गाने को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, इसके साथ ही फैंस के लिए एक और सरप्राइज भी है, इस सरप्राइज के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा, कुछ लोग अनुमान लगा रहे है कि शायद अल्लू अर्जुन का धमाकेदार सीन उन्हें देखने को मिलेगा या फिर कुछ ओर जो इससे भी ज्यादा सरप्राइजिंग हो सकता है, यह तो अब फिल्म मेकर्स ही जानते है कि वो फैंस को क्या सरप्राइज देने वाले है।
किरदार के लिए परफेक्ट है गाना
"पुष्पा 2: द रुल" के गाने 'पुष्पा पुष्पा' के टाइटल से पता चलता है, यह गाना एक फुट-टैपिंग गाना होगा, इस गाने के बोल से ही लग रहा है कि यह गाना अल्लू अर्जुन के किरदार 'पुष्पा राज' को बयां करने के लिए परफेक्ट है, इस गाने को देवी श्री प्रसाद ( devi sri prasad ) ने कंपोज किया है वहीं अगर फिल्म की बात करें तो महीने की शुरुआत में 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फिल्म निर्माताओं ने 'पुष्पा 2: द रूल' की एक झलक दिखाई थी, जहां अल्लू अर्जुन केशांनदार लुक ने लोगों को एक बार फिर हैरान कर दिया था, बाद में मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का लुक भी रिलीज किया था।
