Loading...
अभी-अभी:

हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन बनाना भूली सरकार

image

Sep 16, 2017

गरियाबंद : अतरमरा गांव में शासन ने हायर सेकेंडरी स्कूल तो खोल दी, मगर शायद भवन बना भूल गए। तभी तो 19 साल बाद भी स्कूल का भवन नहीं बन पाया और बच्चे हाई स्कूल भवन में पढ़ने पर मजबूर हैं।

हाई स्कूल के 5 कमरों में 9वीं से 12वीं तक के 385 बच्चे बैठकर पढ़ाई करते हैं। सबसे ज्यादा समस्या 11वीं और 12वीं के बच्चों को हो रही हैं। भवन की कमी के कारण बच्चों को संकाय के हिसाब से अलग-अलग ना बिठाकर एक साथ बिठाकर पढ़ाया जा रहा हैं।

जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। बच्चों के मुताबिक कक्षा में छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण कई बार तो उन्हें एक दूसरे की गोद में बैठकर पढ़ाई करना पड़ता हैं, यही नहीं एडजेस्टमेंट बनाए रखने के लिए छात्र बारी-बारी से गैप करते हैं ताकि क्लास में व्यवस्था बनी रही।

भवन की मांग के लिए पालक, बच्चे और शिक्षक लंबे समय से मांग कर रहे हैं, मगर उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई।