Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चांपा जिले के 28 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन फॉर्म

image

Nov 1, 2018

रवि गोयल : जांजगीर चांपा जिला के 6 विधान सभा सीटो के लिए नामांकन की प्रक्रिया तेज होने लगी है, अब तक 6 विधान सभा के लिए 28 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किया है। वहीं बहुजन समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रैली निकल कर प्रत्याशियों को लेकर नाम निर्वाचन फार्म जमा करने पहुंचे। अकलतरा विधानसभा की प्रत्याशी ऋचा जोगी के साथ अमित जोगी भी रहे, वहीं भाजपा के कुछ प्रत्याशियो ने भी नामांकन फार्म भरा। चंद्रपुर प्रत्याशी संयोगिता सिंह जुदेव ने भी नाम निर्देश फार्म जमा कर दिया है।

मिडिया से चर्चा करते हुए ऋचा जोगी ने अकलतरा क्षेत्र की जनता के बीच जाने के बाद बसपा को जीत को सुनिश्चित बताया, वहीं अमित जोगी ने बसपा और छजकां के गठबंधन को सभी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया साथ ही इस बार छत्तीसगढ मे  अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जांजगीर चांपा जिला मे विधान सभा की चाबी होने ता दावा किया। वहीं बसपा के जैजैपुर प्रत्याशी केशव चंद्रा और पामगढ प्रत्याशी इँदु बंजारे ने भी पार्टी की जीत सुनिश्चित बताया।

वहीं चंद्रपुर क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी संयोगिता सिंह जुदेव ने इस बार राज्य सरकार के द्वारा कराए गए कार्यो और विधायक युद्धवीर की सक्रियता के कारण अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधा पर बढाने पर जोर देने की बात कही। वही चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जुदेव अपने चीर परिचित अँदाज मे चंद्रपुर मे भाजपा के मुकाबले मे कोई पार्टी नही होने का दावा किया और कांग्रेस के साथ बसपा के प्रत्याशी को पैराशुट लैंडिंग बताया वहीं इस बार चुनाव में जान जानी जनार्दन दे दनादन चलने की बात कही।