Loading...
अभी-अभी:

आईएएस श्रीमती संस्कृति जैन की अनोखी पहल, मतदान के लिए कर रही लोगों को जागरूक

image

Oct 31, 2018

शत् प्रतिशत मतदान के लिये मऊगंज विधानसभा निर्वाचन अधिकारी आईएएस श्रीमती संस्कृति जैन की अनोखी पहल। कभी आॅटो मे सबारी बनकर मतदान के लिये सवारियों को जागरुक कर रही है तो कभी स्कूलों मे टीचर बनकर बच्चे घरवालों का मतदान अवश्य कराये इसका पाठ पढा रही है। 

विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आईएएस संस्कृति जैन द्वारा निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने एवं मतदाताओं को जागरुक करने के लिये नायाब तरीका अपनाते हुऐ कभी आटो मे सबार होकर सबारियो से मतदान अबश्य करने की अपील करती है तो कभी स्कूलों मे बच्चों के बीच जाकर मम्मी पापा मतदान करने जरुर जाय इसका पाठ पढा रही है।

मऊगंज बिधानसभा क्षेत्र 71 यहा बर्ष 2013 के चुनाव मे सिर्फ 60 प्रतिशत मतदान हुऐ थे ,जिसके कारण मतदान का प्रतिशत बढाने के लिये प्रशासन के सामने एक बडी चुनौती है,इसी उद्देश्य से उन्होंने शत्-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने के लिये वाहनों में पोस्टर लगा रही है, तो वही विद्यालय पहुंचकर स्कूलो के छात्र छात्राओं से अपने अभिभावकों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रही है ,साथ ही एसडीएम ने सभी मतदाताओं से आगामी 28 नवंबर के दिन अपने पोलिंग बूथ में पहुंचकर निष्पक्ष रूप से शत्-प्रतिशत मतदान करने एवं निर्वाचन के कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील कर रही है, इस दौरान हनुमना के तहसीलदार सुधाकर सिंह बघेल, नायब तहसीलदार नीरज कालमेघ, राकेश शुक्ला एवं राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी उनके साथ लोगो को मतदान के लिये प्रेरित कर रहे है!