Loading...
अभी-अभी:

राज्य पुलिस अकादमी में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन, पांच गांवों के लोगों ने लिया हिस्सा

image

Dec 23, 2018

हेमंत शर्मा : चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस अकादमी में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया। पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन में आसपास के पांच गांवों के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजन में बच्चों के साथ महिलाओं ने फुगड़ी दौड़, कुर्सी दौड़ और जलेबी दौड़ में अपनी प्रतिभा दिखाई। पुलिस अधीक्षक एकेडमी शशिमोहन सिंह ने कहा कि एकेडमी के 26 डीएसपी रैंक के अधिकारी ट्रेनिंग कर रहे है। प्रारम्भ से ही हम उनके मन के ऐसे संस्कार डालना चाह रहे है कि पुलिस जनता की सहयोगी है।

पुलिस अधिकारी ट्रेनिंग के बाद जनता के लिए काम करें और अपराध नियत्रण और कानून व्यबस्था को बनाये रखने के जनता के सहयोग से कैसे उच्चस्तरीय पुलिसिंग किया जाए, उसका प्रशिक्षण देना चाह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पूरे आयोजन में प्रशिक्षु अधिकारियों को शामिल किया गया है, और उनके माध्यम से आयोजन कराया जा रहा है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सफल आयोजन हुआ, उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य आम जनता के मन में बनी पुलिस की नकरात्मक छवि को दूर करना है। हम चाहते हैं कि आम जनता हमें अपना मित्र समझे और असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय बना रहे। यह तभी संभव होगा जब पुलिस और जनता कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। आज के इस आयोजन में 5 ग्राम पंचायतों के हर वर्ग के लोग शामिल हुए और सभी ग्राम पंचायतों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके साथ ही पाम्पलेट के जरिए लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि पुलिस जनता के लिए काम करती है कुछ परेशानी हो तो पुलिस के पास आये पुलिस जनता की मित्र है।