Loading...
अभी-अभी:

छग में सत्ता पाने के लिए अब कांग्रेस करेगी चावल पर राजनीति

image

Oct 30, 2018

अजहर रज़ा : छत्तीसगढ़ में चुनाव आते है अब सभी राजनैतिक दलों को एक दूसरे की खामी नज़र आने लगी है पूरे 5 वर्ष विपक्ष की भूमिका को भूल बैठे नेताप्रतिपक्ष को अब डॉ रमन सिंह के वादे याद आ रहे है। दरअसल छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ रमन सिंह लो चाउर वाले बाबा के नाम से जाना जाता है तो कांग्रेस ने अब चावल पर ही राजनीति शुरू कर दी है। सत्ता पाने और सरकार में आने के लिए कांग्रेस हर दाव पेंच लगा रही है।

उड़नखटोले से आम जन के बीच पहुँच रहे ये हमारे प्रदेश के नेताप्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव है। अब इन्होंने चावल पर राजनीति शुरू कर दी है नेताप्रतिपक्ष ने डॉ रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि डॉ रमन सिंह ने चावल के नाम से लोगो को ठगा है। 35 किलो चावल देने के बात कहने वाले रमन अब प्रति व्यक्ति 7 किलो चावल दे रहे है जो वादा खिलाफी है। टी एस सिंहदेव ने कहा है कि हमारी सरकार आते है छत्तीसगढ़ के एक एक परिवार को 35 किलो चावल दिया जाएगा और सबसे पहला रासन कार्ड रमन सिंह को दिया जाएगा बल्कि उनके घर पहुंचाया जाएगा।

वही टी एस सिंहदेव से लगातार 2 बार बुरी तरह हार चुके अम्बिकापुर भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव ने नेताप्रतिपक्ष के आरोप में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है कि उनकी सरकार बनेगी। बहरहाल ये आरोप लगाना नेताओ की आदत में शुमार है क्योंकि सरकार बनाने के लिए हर पार्टी जी जान लगा देती है क्योंकि सरकार बनने के बाद 5 वर्षो तक उनके दोनों हाथों में लड्डू जो होते है