Loading...
अभी-अभी:

शिक्षाकर्मियों ने मनाया संविलयन त्यौहार, शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

image

Sep 5, 2018

जितेन्द्र सिन्हा : राजिम के प्रेमरतन मैरिज परिसर में विधानसभा स्तरीय संविलियन त्यौहार का भव्य आयोजन किया गया जिसमे राजिम विधानसभा क्षेत्र के गरियाबंद छुरा फिंगेश्वर विकासखंड मुख्यालय के सैकड़ो के तादात में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, आयोजन के मुख्य अतिथि राजिम विधायक सहित जिले के शिक्षा अधिकारी सहित वरिष्ठ आला अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

समारोह स्थल में संविलियन हुए शिक्षको को आदेश की प्रति मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान कर शिक्षको को सम्मानित किया गया, उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि की असन्धी से विधायक राजिम ने कहा की परिवार समाज नगर व देश को गौरवान्वित करने में शिक्षा के साथ साथ शिक्षको का भी महातिपूर्ण योगदान होता है, इस पुरे मामले लेख करना विदित होगा की प्रदेश में 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मीयों का एक दौर ऐसा भी था कि शिक्षाकर्मी स्कूल छोड़ कर अनिश्चित कालिन हड़ताल पर डटे थे और प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर   तरह तरह के प्रदर्शन करते दिखे, हालात कुछ इस कदर बन गया था कि सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में जम कर नारे बाजी गुजने लगी थी, शिक्षाकर्मी अपनी हड़ताल के दौरान मांग पूरी नही होने पर सरकार बदलने की भी चेतावनी भाजपा सरकार को दे दिए थे।

शिक्षाकर्मियों की मांग में सब से महत्वपूर्ण मांग संविलियन का था जिसके लिए शिक्षाकर्मी वर्षो से संघर्ष करते आ रहे थे, विधानसभा चुनाव के आते-आते आखिरकार शिक्षाकर्मियों ने अपनी मांगों को सरकार से मनवाने कामियाब हुए और सरकार ने शिक्षाकर्मियों की संविलियन की घोषणा कर दी। संविलियन कि खबर सुनते ही मानो शिक्षाकर्मियों के जमी तले पैर ही खिसक गए और अपनी खुशी का इजहार प्रदेश भर के शिक्षा कर्मियों ने अलग अलग तरह से किए, इसी कड़ी के जिला गरियांबद के राजिम विधानसभा के शिक्षाकर्मी से संविलियन हुए शिक्षाको ने अपनी खुशी का इजहार करने अनूठा आयोजन किया है जिसका नाम दिया गया है , संविलियन तिहार जिसमे खास तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा के विधायक संतोष उपाध्याय के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ शिक्षक के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुई, संविलयन तिहार में राजिम विधानसभा के लगभग हजारों तादात में शिक्षक शामिल हो कर हर्षोल्लास के साथ संविलियन तिहार मनाया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से  संविलियन हुए शिक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा संविलियन किये जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को धन्यवाद दे रहे है ।