Loading...
अभी-अभी:

बिजली की कटौती ने लोगों का जीना किया मुहाल, हर एक-दो घंटे में लाइट गुल

image

Jun 2, 2019

लोकेश साहू : धमतरी जिले में उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हर एक-दो घंटे में लाइट की आंख मिचौली चलती रहती है। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता की बिजिल दुबारा कब आएगी। अघोषित बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे महिला बुजुर्गों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है वहीं पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए बिजली कटौती समस्या का सबब बनी हुई है। बिजली कटौती पर धमतरी विधानसभा विधायक ने सीएम भूपेश बघेल को चिट्ठी लिख समस्या का निराकरण जल्द जल्द निदान करने अपील की है। दरअसल प्रदेश सहित जिले में पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगो की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया है।

बता दें कि छोटे उद्योग हो या बिजली पर निर्भर दुकानदारों ने बिजली निगम के प्रति खासा गुस्सा व्याप्त है। अघोषित बिजली कटौती ने पेयजल पूर्ति को भी बिगाड़ कर रख दिया है। पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अघोषित बिजली कटौती किसी बड़ी समस्या से कम नहीं। अंचल में हो रही कटौती से पढ़ाई में काफी समस्याओं का सामना करने पड़ रहा। लगातार हो रही कटौती के चलते धमतरी विधायक रंजना साहू ने सीएम भूपेश बघेल को चिट्ठी लिख समस्या का जल्द निराकरण कर प्रदेश सरकार पर चुटकी ली। उनका कहना था कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लोगों का बिजली हाफ ना कर बिजली को ही हाफ कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले में बिजली विभाग लाइन फाल्ट सहित मौसम की वजह से बिजली कटौती को कारण बता कर व्यवस्था को और दुरुस्त करने की बात कह रहा है।