Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी : पानी की तलाश में गए अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत

image

Jun 2, 2019

शिवराम बर्मन : कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम के गृह जिले में घर से पानी की तलाश में निकले अधेड़ की मौत सूखे कुंए में गिरने से हो गयी,घटना सारसताल की है जहां शाहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विवेचना शुरू कर दी है।

गर्मी के शुरू होते ही डिंडौरी जिले के ग्रामीण इलाकों में मार्च के महीने से जल संकट गहराने लगता है और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्रामीण पानी  की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हो जाते है क्या बूढ़े बच्चे महिलाये हो या फिर जवान सभी पानी की तलाश में भटकते रहते है और आज पानी की तलाश में निकले अधेड़ मंगलू की सूखे कुए में गिरने से मौत हो गयी ।घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की माने तो मृतक मंगलू की पत्नी प्रेमवती एक सप्ताह से डिंडोरी में रहकर महिला स्व सहायता समूह का प्रशिक्षण ले रही थी मृतक घर पर अकेला रहता था गांव के हैण्ड पम्प और कुँए सूख गए है कुँए में पानी बमुश्किल झिरता रहता है मृतक घर से पानी लेने के लिये कुँए के पास गया था और उसकी कुँए में गिरने से मौत हो गयी। शाहपुर पुलिस ने मृतक के शव को कुँए से बाहर निकलवाकर पोस्ट मार्डम के लिये भेज दिया।

प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन जलसंकट की स्थिति से निपटने के दावे हमेशा से खोखले साबित होते रहे है। बन्द ए सी कमरों से कर्मचारियों को निर्देश तो निकलते है लेकिन वे निर्देश हवा हवाई हो जाते है और ऐसे ही ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण पानी के लिये दर दर भटकने को मजबूर रहते है या फिर सूखे कुँए में पानी को देखते हुये कोई ग्रामीण मौत के गाल में समा जाता है ।हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने राइट टू वाटर का आदेश करने जा रही है लेकिन क्या यह अधिकार धरातल तक पहुंच पायेगा या फिर वह भी हवा हवाई ही रहेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा।