Loading...
अभी-अभी:

बालोद के डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन को लेकर माहौल गर्म

image

Oct 30, 2018

सुरेंद रामटेके : जिला निर्वाचन कार्यालय बालोद के डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन को लेकर माहौल गर्म रहा चूंकि बालोद जिला के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में दोनो राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस एवं भाजपा द्वारा केवल डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की घोषणा पहले करते हुए पूर्व विधायक लाल महेन्द्र टेकाम के उपर विश्वास दिखाय वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने वर्तमान विधायक के नाम की घोषणा देर रात की। 

घोषणा के बाद अनिला भेड़िया जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे के साथ नामांकन भरने पहूंची वहीं दुसरी ओर कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर भी कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ नामांकन भरने पहूंचे साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के तेवर बागी दिखाई पड़ रहे थे। उन्होंने  कहा कि प्रत्याशी पार्टी बनाती है एवं विधायक जनता चुनती है। उनके बयान से स्पष्ट नजर आ रहा था  िक वे निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके है। अंतिम फैसला तो नाम वापसी के दि नही स्पष्ट हो पायेगा। एक ओर जिला अध्यक्ष उन्हें अपने परिवार का सदस्य बता उन्हें मना लेने की बात कर रहे है। दुसरी ओर वर्तमान कांग्रेस विधायिका का रूख स्पष्ट था कि यह उनका फैसला है। 

समाजवादी पार्टी ने बालोद जिले में खाता खोलते हुए डौण्डीलोहारा विधानसभा की प्रत्याशी के रूप में हितेश्वरी कोठारी का नामांकन फार्म खरीदा हितेश्वरी कोठारी वर्तमान नगर पंचायत चिखलाकसा की अध्यक्ष है।